googleNewsNext

Krishna Janmashtami 2020: जन्माष्टमी पर बन रहा यह वृद्धि योग, जानें शुभ मुहूर्त और शुभ संयोग

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: August 11, 2020 11:44 AM2020-08-11T11:44:33+5:302020-08-11T11:44:33+5:30

स साल जन्माष्टमी का त्योहार 11-12 अगस्त को मनाया जाएगा। 12 अगस्त को कृतिका नक्षत्र लगेगा। जबकि चंद्रमा मेष और सूर्य राशि में संचार करेंगे। कृतिका नक्षत्र और राशियों की स्थिति के कारण वृद्धि योग बन रहा है। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर के निदेशक भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास ने बताया कि जन्माष्टमी पर इस बार सुबह 8.37 मिनट पर वृद्धि योग भी बनेगा, जो कई राशियों को लाभ दे सकता है। #Janmashtami2020#Janmashtami#KrishnaJanmashtami#lokmathindi मेष, कर्क, सिंह, धनु और मीन राशि वालों के लिए वृद्धि योग ज्यादा लाभकारी रहेगा। मान्यता है कि वृद्धि योग में पूजा करने से फल दोगुना प्राप्त होता है। वृद्धि योग में किए गए कार्यों में निश्चित रूप से सफलता मिलती है। नया रोजगार या व्यापार शुरू करने वालों को इस योग से काफी लाभ होता है। इस योग में किए गए काम में न तो कोई रुकावट आती है और न ही उसमें नुकसान की संभावना होती है। आइये भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास से जानते हैं क्या है वृद्धि योग और जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर इससे किन राशियों को लाभ हो सकता है...

टॅग्स :जन्माष्टमीJanmashtami