googleNewsNext

Hariyali Teej 2020: हरियाली तीज व्रत 2020 शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: July 9, 2020 15:00 IST2020-07-09T15:00:41+5:302020-07-09T15:00:41+5:30

इस बार यानि वर्ष 2020 में हरियाली तीज 23 जुलाई, 2020 (गुरुवार) को पड़ रही है। हरियाली तीज या श्रावणी तीज, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को पड़ती हैं. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार हरियाली तीज जुलाई या अगस्त के महीने में आती है. हिन्दू धर्म के अनुसार हरियाली तीज का त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. हरियाली तीज 2020 मुहूर्त जुलाई 22, 2020 को 19:23:49 से तृतीया आरम्भ जुलाई 23, 2020 को 17:04:45 पर तृतीया समाप्त

टॅग्स :हरियाली तीजसावनHariyali TeejSawan