googleNewsNext

मात्र 11 रूपए में इस मंदिर में मिलता है 'पापमुक्ति का सर्टिफिकेट'

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 12, 2018 03:52 PM2018-01-12T15:52:45+5:302018-01-12T15:54:38+5:30

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में श्री गौतमेश्वर महादेव पापमोचन मंदिर में बने �..

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में श्री गौतमेश्वर महादेव पापमोचन मंदिर में बने मंदाकिनी कुंड में डुबकी और दान करने के बाद एक प्रमाण पत्र मिलता है। जो ये प्रमाणित करता है कि अब आप पाप मुक्त हो चुके हैं। भारत की आजादी के बाद से मंदिर के पास उन श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड हैं जिन्होंने कुंड में डुबकी और दान देकर पाप मुक्ति का प्रमाणपत्र हासिल किया है। अमीनत कछारी के नाम से जाना जाने वाला पुजारियों का एक दल प्रत्येक सर्टिफिकेट के लिए 1 रुपया शुल्क लेता है। जबकि दोष निवारण के लिए 10 रुपए लिया जाता है। यानी पूरे 11 रुपए दान देने से आपको पापमुक्त होने का सर्टिफिकेट मिल जाता है।

टॅग्स :रहस्यमयी मंदिरहिंदू धर्मmysterious templesHindu Religion