googleNewsNext

वीडियोः गणेश चतुर्थी पर बिल्कुल न देखें चाँद, हो सकते हैं कलंकित, जानें पूजा की विधि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 31, 2019 08:55 AM2019-08-31T08:55:29+5:302019-08-31T08:55:29+5:30

माना जाता है की चतुर्थी के दिन चन्द्रमा के दर्शन नहीं करने चाहिए क्यूंकि ऐसा करने से व्यक्ति पर झूठे कलंक लग जाते है। गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा को नहीं देखने के पीछे एक पौराणिक कथा है। कहते हैं कि एक बार चंद्रदेव जिन्हें अपने चेहरे और खूबसूरती पर बहुत गुमान था, उन्होंने भगवान गणेश का मजाका बनाया। चंद्रदेव ने गणेश की काया और मोटे पेट का खूब मज़ाक बनाया । यह देख भगवान गणेश क्रोधित हो गये और उन्होंने चंद्रदेव को सबक सीखाने के लिए शाप दे दिया. भगवान गणेश ने शाप दिया कि अब जो व्यक्ति भी चंद्रमा को देखेगा उसका समाज में नाम खराब होगा और किसी कारणवश बदनामी होने लगेगी. देखिए वीडियो...