googleNewsNext

Bhai Dooj 2020: जानें भाई दूज का शुभ मुहूर्त, टीका लगाने का सही समय, पूजा विधि व महत्व

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 16, 2020 11:32 AM2020-11-16T11:32:06+5:302020-11-16T11:32:11+5:30

आज यानी 16 नवंबर को देशभर में भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है। ये त्योहार हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें व्रत, पूजा और कथा करके भाई की लंबी आयु और समृद्धि की कामना करती हैं और भाइयों के माथे पर तिलक लगाती हैं। इसके बदले भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हुए तोहफा देता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, भाई दूज के दिन शुभ मुहूर्त में ही बहनों को भाई के माथे पर टीका लगाना चाहिए। मान्यता है कि भाई दूज के दिन पूजा करने के साथ ही व्रत कथा भी जरूर सुननी और पढ़नी चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से शुभ फल मिलता है। #BhaiDooj2020#BhaiDoojKatha#BhaiDoojMuhrat

टॅग्स :भाई दूजहिंदू त्योहारBhai DoojHindu Festival