googleNewsNext

सुनिए अहोई अष्टमी व्रत कथा, जानिए पूजा विधि

By मेघना वर्मा | Published: October 20, 2019 11:38 AM2019-10-20T11:38:12+5:302019-10-20T11:38:12+5:30

अहोई अष्‍टमी का व्रत संतान की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. मान्‍यता है कि ये व्रत करने से संतान की प्राप्‍ति भी होती है. कहा जाता है कि जो भी महिला पूरे मन से इस व्रत को रखती है उसके बच्‍चे दीर्घायु होते हैं. अहोई अष्‍टमी के दिन माता पार्वती की पूजा का विधान है.

टॅग्स :अहोई अष्टमीहिंदू त्योहारAhoi AshtamiHindu Festival