googleNewsNext

Chandra Grahan 2020: 5 जुलाई को लगने वाले चंद्र ग्रहण के बारें में सब कुछ

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: June 25, 2020 20:19 IST2020-06-25T20:19:01+5:302020-06-25T20:19:01+5:30

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 5 जून से लेकर 5 जुलाई के बीच तीन ग्रहण का लगना शुभ नहीं माना जा रहा है. 5 जून को साल का दूसरा ग्रहण चंद्र ग्रहण के रूप में देखा गया था. इसके बाद 21 जून को सूर्य ग्रहण लगा. जो सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण था. इसके ठीक बाद यानि दो 15 दिन के भीतर ही तीसरा ग्रहण लगने जा रहा है जो साल का चौथा ग्रहण है. यह भी पिछले दोनों चंद्रग्रहण की तरह उपछाया चंद्रग्रहण होगा.

टॅग्स :चन्द्रग्रहणLunar eclipse