googleNewsNext

Kerala में Metro Man E. Sreedharan होंगे BJP के CM उम्मीदवार, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया!

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: March 4, 2021 08:43 PM2021-03-04T20:43:20+5:302021-03-04T20:43:24+5:30

पश्चिम बंगाल और असम के अलावा केरल भी उन 5 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं जहां विधानसभा चुनाव होने हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बीच केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया  है कि 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन केरल में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. मुरलीधरन से पहले केरल बीजेपी के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा था कि उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से अपील की है कि ई. श्रीधरन को पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया जाए.भारतीय जनता पार्टी की केरल इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने केंद्रीय नेतृत्व से हाल ही में पार्टी में शामिल हुए ‘मेट्रोमैन’ ई श्रीधरन को केरल में विधानसभा चुनाव में NDA का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का अनुरोध किया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा, ‘‘ यदि NDA को मेट्रोमैन के नेतृत्व में राज्य में शासन का अवसर मिलता है तो हमें विश्वास है कि हम केरल में दस गुना ताकत के साथ विकास कार्यों को लागू करेंगे.’’

टॅग्स :केरल विधानसभा चुनावबीजेपी संकल्प पत्रkerala assembly electionBJP Manifesto