googleNewsNext

Mumbai Coronavirus Update: मुंबई के Dharavi में टूटी कोरोना ट्रांसमिशन की चेन, WHO चीफ ने की तारीफ

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: July 11, 2020 11:55 AM2020-07-11T11:55:29+5:302020-07-11T11:55:29+5:30

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मुंबई के सबसे बड़े स्लम एरिया धारावी में कोरोना वायरस (Covid-19) केसों में आई कमी की तारीफ की है। डब्ल्यूएचओ की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए धारावी में जो प्रयास किए गए हैं, आज उसी के बदौलत वह इलाका कोरोना मुक्त होने वाला है। डब्ल्यूएचओ ने कहा राष्ट्रीय एकता और वैश्विक एकजुटता के साथ इस वैश्विक महामारी को रोका जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक ट्रेडोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने कहा, पूरे विश्व भर में कई उदाहरण हैं, जिन्होंने बताया है कि भले ही प्रकोप कितना भी ज्यादा हो, फिर भी इसे नियंत्रण में लाया जा सकता है। इन उदाहरणों में से कुछ इटली, स्पेन और दक्षिण कोरिया, और यहां तक कि धारावी में भी हैं।'

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसमहाराष्ट्रमुंबईधारावीवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनCOVID-19 IndiaCoronavirusMaharashtraMumbaidharavi-acWho-World-Health-Organization