googleNewsNext

भीमा कोरेगांव हिंसा केस में सामाजिक कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज को राहत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 1, 2021 08:10 PM2021-12-01T20:10:58+5:302021-12-01T20:11:19+5:30

Bhima Koregaon केस में सामाजिक कार्यकर्ता Sudha Bhardwaj को Bombay High Court से राहत।Elgar Parishad । 2018 भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने गिरफ्तार सामाजिक कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज को जमानत दे दी हैं. सुधा भारद्वाज की जमानत की अर्जी मंजूर करते हुए हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि विशेष एनआईए कोर्ट भारद्वाज की जमानत और शर्तें तय करेगा. बॉम्बे हाई कोर्ट ने 8 दिसंबर को सुधा भारद्वाज को स्पेशल एनआईए कोर्ट के सामने पेश करने के आदेश दिए हैं. इसी दिन उनकी जमानत की शर्ते तय की जाएंगी.

टॅग्स :Sudha BharadwajElgar Parishad