UP के Sonbhadra की पहाड़ियों में मिला 12 लाख करोड़ रुपये का GOLD, Social Media पर भी की चर्चा
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: February 22, 2020 18:04 IST2020-02-22T18:04:21+5:302020-02-22T18:04:21+5:30
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में करीब 3000 टन गोल्ड की मौजूदगी का पता चला है। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने दो तीन दशक पहले सोनभद्र में सोना ढूंढने का काम शुरू किया था। सोनभद्र में मौजूद स्वर्ग भंडार भारत के कुल गोल्ड रिजर्व का करीब 5 गुणा है। माना जाता है कि सोनभद्र में सोना ढूंढने का काम सबसे पहले अंग्रेजों ने शुरू किया था. उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला सोनभद्र चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार की सीमाओं से लगा हुआ है.

















