कोरोना वायरस का साया बिहार विधानसभा चुनाव पर पड़ने की आशंका दिख रही है. जिस तरह से कोरोना के मामले देश में बढ़ रहे हैं और सरकार ऐहतियाती कदम उठाने की सलाह दे रही है उसे देखते हुए बिहार में समय पर चुनाव होने की संभावना कम ही है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य में स्थिति का आकलन करने के बाद ही कोई फैसला लेने का निर्णय किया है. बिहार में विधानसभा चुनाव अक्तूबर में होने हैं. चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चुनाव में बड़े स्तर पर व्यक्तियों और सामान का एक से दूसरी जगह आना-जाना होता है. ऐसे में उस समय तक सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर क्या स्थिति होती है, यह देखना होगा. हम राज्य और केंद्र सरकार से इस पर चर्चा करने वाले हैं.