googleNewsNext

China के खिलाफ जंग में उतरे 3 Idiots के असली हीरो Sonam Wangchuk, कहा TikTok को करें डिलीट

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 30, 2020 18:47 IST2020-05-30T18:47:52+5:302020-05-30T18:47:52+5:30

भारत-चीन सीमा पर जारी विवाद के बीच जाने माने इनोवेटर सोनम वांगचुक ने भारत के लोगों से चीन के द्वारा बनाई गई चीजों को बहिष्कार करने की अपील की है। सोनम वांगचुक ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह भारत और चीन के बीच लड़ाई में आम जनता का क्या योगादान हो सकता है इसके बारे में बता रहे है।ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोनम बांगचुक वही शख्‍स है जिनके चरित्र पर सुपरहिट फिल्‍म 'थ्री ईडियट्स' केंद्रित है। आमिर खान इस फिल्म में फुंसूक वांगडू का किरदार करते हैं जो सोनम से प्रेरित है।

टॅग्स :टिक टॉकचीनTikTokChina