Solar Eclispse 2020: कोरोना वायरस और सूर्यग्रहण का कनेक्शन, क्या आज मिलेगी महामारी से निजात
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 21, 2020 15:51 IST2020-06-21T15:51:26+5:302020-06-21T15:51:26+5:30
आज रविवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है। जिसे लेकर आध्यात्म और विज्ञान के क्षेत्र में सक्रियता बढ़ गई है। इस बीच एक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि 21 जून लगने वाले सूर्य ग्रहण के साथ ही पूरी दुनिया को कोरोना वायरस की महामारी से मुक्ति मिल जाएगी। वैज्ञानिक के इस दावे वाली खबर से सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। हम बात कर रहे हैं चेन्नई के वैज्ञानिक डॉ. केएल सुंदर कृष्णा की। उन्होंने सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) और कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच कनेक्शन का दावा किया है। न्यूक्लियर और अर्थ साइंटिस्ट डॉ. केएल सुंदर कृष्णा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा है कि पिछले साल 26 दिसंबर को लगने वाले सूर्यग्रहण का कोरोना वायरस से सीधा संबंध है और आने वाले 21 जून के सूर्यग्रहण के दिन कोरोना वायरस समाप्त हो जाएगा।

















