googleNewsNext

निहंग ‘‘नेता’’ के साथ तोमर की तस्वीर से पैदा हुआ विवाद, रंधावा ने हत्या मामले को बताया षड्यंत्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 20, 2021 11:58 AM2021-10-20T11:58:45+5:302021-10-20T11:59:15+5:30

Singhu Border Muder Case । मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन और हाल में सिंघु बॉर्डर पर एक शख्स की बेरहमी से हत्या को लेकर अब नया खुलासा हुआ हैं. निहंग सिखों के प्रमुख बाबा अमन सिंह ने आरोप लगाया कि सिंधु बॉर्डर पर जारी आंदोलन स्थल को छोड़ने के लिए निहंगों को पैसों की पेशकश की गई थी. सिख धार्मिक गुरु ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के लोगों ने उन्हें आंदोलन छोड़ने के लिए पैसे देने की बात कही थी. इस मामले में मंगलवार को ही कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के साथ बाबा अमन सिंह की एक तस्वीर सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया हैं.

 

टॅग्स :किसान आंदोलननरेन्द्र सिंह तोमरfarmers protestNarendra Singh Tomar