googleNewsNext

पीएम मोदी के Mann Ki Baat को मिल रहें डिसलाइक्स, जानिये बेरोजगार और NEET-JEE एग्जाम छात्रों ने क्या कहा?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 31, 2020 09:56 PM2020-08-31T21:56:41+5:302020-08-31T21:56:41+5:30

कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अगस्त को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया। ये मन की बात कार्यक्रम का 68वां एपिसोड था। ये कार्यक्रम हर महीने के अंत में सुबह 11 बजे रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाता है। लेकिन इस बार जब कार्यक्रम का ये एपिसोड प्रसारित हुआ तो शाम होते-होते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, कार्यक्रम 'मन की बात' का एपिसोड भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल यूट्ब चैनल पर प्रसारित किया गया। इसके कुछ ही देर बाद इस एपिसोड पर डिस्लाइकर्स यानी नापसंद करने वालों की झड़ी लग गयी और वहीं, ट्विटर पर #Mann_Ki_Nahi_Student_Ki_Baat ट्रेंड करने लगा। पीएम मोदी के अब तक के कार्यकाल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब मन की बात कार्यक्रम को नापसंद करने वालों की तादाज ज्यादा हो गयी है। इस वीडियो मे हम बात करेंगे कि आखिर लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम 'मन की बात' को नापसंद क्यों कर रहे हैं? #RRBRecruitmentdate#ManKibaatDislikes#NEETJEETPostponed#lokmathindi

टॅग्स :नरेंद्र मोदीमन की बातरेलवे ग्रुप डीस्टाफ सिलेक्शन कमिशनNarendra ModiMann Ki BaatRRB Group DSSC