googleNewsNext

Pamela Goswami का खुलासा, चाहता था BJP नेता Rakesh Singh, नहीं दिया जवाब तो फंसा दिया

By गुणातीत ओझा | Published: February 25, 2021 10:20 PM2021-02-25T22:20:04+5:302021-02-25T22:20:42+5:30

ड्रग्स के साथ पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार हुई भारतीय जनता पार्टी यूथ विंग की नेता पामेला गोस्वामी ने अब चौंका देना वाला खुलासा किया है। पामेना ने इस केस के दूसरे आरोपी और अपनी पार्टी के नेता राकेश सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है।

''राकेश मुझे चाहता था भाव नहीं दिया तो फंसा दिया''

Pamela Goswami Drugs Case: ड्रग्स के साथ पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार हुई भारतीय जनता पार्टी यूथ विंग की नेता पामेला गोस्वामी ने अब चौंका देना वाला खुलासा किया है। पामेना ने इस केस के दूसरे आरोपी और अपनी पार्टी के नेता राकेश सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है। पांच दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर गुरुवार को एनडीपीएस कोर्ट में पेश की गई पामेला ने कहा कि वह राकेश सिंह की साजिश का शिकार हुई है। पामेला ने कहा है कि राकेश सिंह उस पर फिदा थे, लेकिन भाव नहीं दिए जाने की वजह से बदला लेना चाहते थे। राकेश सिंह ने कई बार तेजाब हमले की धमकी भी दी थी।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट से बाहर निकलने के बाद पामेला ने कहा कि सच सामने आएगा और वह राकेश सिंह की तरह कानून से भागने वाली नहीं हैं। पामेला ने कहा, ''मैं राकेश सिंह की साजिश का शिकार हो गई। राकेश सिंह ने गलती नहीं की है तो वह भाग क्यों रहे हैं। उन्हें गालसी से क्यों पकड़ा गया?''

पामेला ने कहा कि राकेश सिंह उनको चाहता था, लेकिन उन्होंने उसके प्रस्तावों को ठुकरा दिया था। ना सुनना राकेश सिंह को नागवार गुजरा और गुस्से में बदले की भावना से झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की। पामेला गोस्वामी ने कहा, ''इस केस के पीछे सच यह है कि वह (राकेश सिंह) मुझे लंबे समय से चाहते थे। लेकिन जब मैंने भाव नहीं दिया तो उन्होंने बदले की भावना से मुझे झूठे केस में फंसा दिया।''

भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की नेता ने यह भी आरोप लगाया कि राकेश सिंह ने उन्हें शारिरीक रूप से प्रताड़ित किया और तेजाब हमले की भी धमकी दी। पामेला ने कहा, ''तब से वह मेरे खिलाफ साजिश रच रहा था और शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया। जब मैं पुलिस स्टेशन में शिकायत करने गई तो उसने मुझे धमकाना शुरू किया। वह कहता था मेरे चेहरे पर तेजाब फेंक देगा और मेरे लोगों को मार देगा।''

बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीजेपी नेता राकेश सिंह को ड्रग्‍स केस में संलिप्तता के आरोप में पूर्व बर्दमान जिले से मंगलवार रात को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए राकेश सिंह को नोटिस जारी किया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। बीजेपी युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्‍वामी ने कोकीन तस्‍करी मामले में राकेश सिंह पर कई आरोप लगाए हैं। कोलकाता पुलिस ने इस मामले में उनके दो बेटों को भी अरेस्‍ट किया है। इससे पहले राकेश सिंह के आवास में पुलिस को घुसने नहीं दिया गया था। राकेश सिंह को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का करीबी सहयोगी माना जाता है। 

टॅग्स :पश्चिम बंगालपश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनावWest BengalWest Bengal by-election