googleNewsNext

'Coronil' के Clinical Trial पर पलटे NIMS चेयरमैन, कहा- Ramdev ही जानें कैसे बना दी कोरोना की दवा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 26, 2020 14:12 IST2020-06-26T14:12:24+5:302020-06-26T14:12:24+5:30

पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali) की 'दिव्‍य कोरोनिल टैबलेट' (Divya Coronil Tablet) को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। आयुष मंत्रालय ने साफ कहा है कि पतंजलि को 'कोरोनिल' को लेकर ऐसा दावा नहीं करना चाहिए था कि इससे शत-प्रतिशत कोरोना के मरीजों का इलाज होगा। इस पूरे मामले पर अब पतंजलि के साथ 'कोरोनिल' का क्लीनिकल ट्रायल करने वाले निम्स विश्वविद्यालय (NIMS) के मालिक और चेयरमैन डॉ. बीएस तोमर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीएस तोमर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा है कि हमने अपने अस्पतालों में किसी कोरोना की दवा का क्लीनिकल ट्रायल नहीं किया है।

टॅग्स :कोरोनिलबाबा रामदेवपतंजलि आयुर्वेदCoronilBaba RamdevPatanjali