वीडियो: गलती से BSP की जगह BJP को वोट दे बैठा ये शख्स, गुस्से में काटी उंगली
By धीरज पाल | Updated: April 20, 2019 19:41 IST2019-04-20T19:41:24+5:302019-04-20T19:41:24+5:30
उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में एक युवक ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गलत वोट डालने पर खुद अपनी उंगली काट ली। युवक ने गलती से ‘हाथी’ की जगह ‘कमल’ का बटन दबा दिया था। इसके बाद घर आकर गुस्से में धारदार हथियार से उंगली काट ली। युवक का नाम पवन कुमार है जो कि बसपा का समर्थक है। मामला बुलन्दशहर के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल्लापुर हुलासपुर गांव का है।

















