googleNewsNext

महाराष्ट्र में दिनभर क्या हुआ, जानें पूरा सियासी घटनाक्रम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 13, 2019 08:25 PM2019-11-13T20:25:52+5:302019-11-13T20:25:52+5:30

मुख्यमंत्री पद की भेंट चढ़े महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है लेकिन सियासी घमासान थमा नहीं है। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन की सरकार बनाने की उम्मीद अब और जोर से सांस ले रही है और इसके लिए बकायदा समिति बनाकर आगे के फैसले लिए जा रहे हैं। सरकार गठन के लिए कांग्रेस और एनसीपी ने न्यूतन साझा कार्यक्रम बनाया है। इसके लिए दोनों पार्टियों ने अलग-अलग समितियों बनाई हैं। कांग्रेस की समित में अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, मानिकराव ठाकरे, बालासाहब थोराट और विजय वेडट्टीवार शामिल हैं। वहीं, एनसीपी की समिति में जयंत पाटिल, अजीत पवार, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और नवाब मलिक जैसे दिग्गज नेताओं के नाम हैं। दोनों पार्टियों की ये समितियां सरकार गठन को लेकर चर्चा करेंगी और कार्रवाई आगे बढ़ाएंगी।

टॅग्स :महाराष्ट्रशिव सेनाकांग्रेसMaharashtraShiv SenaCongress