googleNewsNext

Exclusive Interview: मशहूर लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक से लोकमत न्यूज की खास बातचीत

By धीरज पाल | Published: August 10, 2019 02:39 PM2019-08-10T14:39:39+5:302019-08-10T15:10:21+5:30

सुरेंद्र मोहन पाठक का जन्म 19 फ़रवरी 1940 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत में हुआ था। पाठक का परिवार आजादी से पहले ही भारत आ गया था। पहली कहानी '57 साल पुराना आदमी' 1959 में मनोहर कहानियाँ में प्रकाशित हुई। पहला उपन्यास 'पुराने गुनाह नए गुनाहगार' 1963 में प्रकाशित हुआ। सुरेन्द्र मोहन पाठक को सुनील सीरीज के नॉवेल से लोकप्रियता मिली। सुनील सीरीज में उन्होंने अभी तक कुल 122 उपन्यास लिखे हैं। सुनील सीरीज के अलावा पाठक के विमल सीरीज और सुधीर सीरीज के उपन्यास भी काफी लोकप्रिय हुए। पाठक अब तक करीब 300 उपन्यास लिख चुके हैं।

 

टॅग्स :विशेष साक्षात्कारकला एवं संस्कृतिExclusive Interviewarts and culture