googleNewsNext

Hyderabad : इतने बेवकूफ चोर आपने आजतक नहीं देखे होंगे

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 18, 2018 19:38 IST2018-01-18T19:28:57+5:302018-01-18T19:38:39+5:30

शहर के बाहरी इलाके मेदिनापल्ली में तेल से भरे दो टैंकरों में आग लग जाने से 18 लोग घायल हो गए जबकि दो ...

शहर के बाहरी इलाके मेदिनापल्ली में तेल से भरे दो टैंकरों में आग लग जाने से 18 लोग घायल हो गए जबकि दो की हालत गंभीर है।पुलिस के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक पेट्रोल पंप में दो तेल से भरे टैंकर खड़े थे। उसी दौरान उनमें से एक टैंकर में वेल्डिंग की जा रही थी। वेल्डिंग मशीन से उठने वाली चिंगारी किसी तरह से उन टैंकर तक पहुंच गई। जिसके बाद दोनों टैंकर में बुरी तरह ब्लास्ट हो गया। जिसमें 18 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक घायलों में से एक उस हादसे का वीडियो शूट कर रहा था। जिस दौरान वह भी ब्लास्ट की चपेट में आ गया। ब्लास्ट इतना जबर्दस्त था कि राह चलते कई मोटरसाइकिल सवार भी उसकी चपेट में आ गए। जिससे वे भी बुरी तरह घायल हो गए।

टॅग्स :हैदराबादभीषण आगhyderabadfire