googleNewsNext

Sushant Singh Case में कैसे सामने आया Drug एंगल, सुशांत को अवैध CBD तेल दे रही थीं रिया चक्रवर्ती?

By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 27, 2020 09:13 IST2020-08-27T09:13:12+5:302020-08-27T09:13:12+5:30

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. रिया के डिलीट किए जा चुके व्हाट्सऐप्प चैट्स को रिकवर करने और उन्हें पढ़ने के बाद पता चला कि वह सुशांत को ड्रग्स भी देती थी.सामने आई एक व्हाट्सऐप्प चैट में जया शाह नाम की एक महिला रिया चक्रवर्ती को सुशांत की चाय, कॉफी और पानी में ड्रग्स डालने की हिदायत दे रही है. वह रिया से यह भी कह रही है कि वो सुशांत को ये चीजें आराम से पीने दें, तभी ये असर करेंगी. एक चैट में जया साहा ने रिया से कहा था- 'पानी, चाय या कॉफी में 4 ड्रॉप डालकर उसे देनी हैं। फिर 40 मिनट लगेंगे।'

टॅग्स :सुशांत सिंह राजपूतरिया चक्रवर्तीSushant Singh RajputRhea Chakraborty