हरियाणा पुलिस के जवान सुनील संधू ने दिए मोटे चालान से बचने के ये टिप्स
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 23, 2019 18:32 IST2019-09-23T18:32:09+5:302019-09-23T18:32:09+5:30
1 सितंबर से लागू नए ट्रैफिक नियमों से लोगों के धड़ाधड़ मोटे चलाना कट रहे हैं..किसी के 22 हजार के ...किसी के 50 हजार के और जैसी जिसकी गलती..और इस चक्कर में कट रही है लोगों की जेब..पहले के मुकाबले बढ़े चालान की रकम कई गुना ज्यादा है जिसे देख कर किसी भाई ने अपनी बाइक जला दी तो किसी बहन ने आत्महत्या करने की धमकी दी और ठीक- ठाक ड्रामा किया..लेकिन कैसा लगेगा अगर आपको पता चलेगा कि हजारों के चालान से आप बस कुछ पैसे देकर छुटकारा पा सकते है..जी हां हम घूस की बात नहीं कर रहें .. हम बात कर रहे सही नियमों के जानकारी की ..ट्रैफिक चालान से अगर आपका भी सिरदर्द कर रहा तो पहले ये वीडियो देखिए..हरियाणा पुलिस के जवान सुनील संधू कुछ टिप्स दे रहे हैं ..कि आप मोटे चालान से कैसे बच सकते है.

















