googleNewsNext

वापस लौटा हरियाणा का 'किंगमेकर' गोपाल कांडा, जानें गोपाल कांडा की कुंडली

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2019 19:53 IST2019-10-25T19:52:51+5:302019-10-25T19:53:39+5:30

गोपाल कांडा पूरा नाम गोपाल गोयल कांडा नाम तो सुना ही होगा, गोपाल कांडा फिर खबरों में हैं. हरियाणा लोकहित पार्टी के झंडे तले गोपाल कांडा ने सिरसा विधानसभा सीट पर बड़ी मुश्किल से जीत दर्ज की. चुनाव जीतते ही गोपाल कांडा ने बीजेपी को अपना समर्थन देने का एलान कर दिया . बीजेपी को सपोर्ट करके सरकार का हिस्सा बनकर शायद गोपाल कांडा अपने कांडों से पीछा छुड़ाना चाहते है. हालांकि बीजेपी की उमा भारती ने गोपाल कांडा के समर्थन पर अपनी पार्टी को आड़े हाथों लिया है. राजनीति संभावनाओं का अद्बुत खेल इन्हीं गोपाल कांडा की गिरफ्तारी के लिए बीजेपी ने एक वक्त विरोध प्रदर्शन किए थे.गोपाल कांडा पर रेप और दो महिलाओं के आत्महत्या का केस दर्ज है.खराब रेडियो की मरम्मत करने वाला कैसे आसमान की उंचाईयों पर पहुंचा और कैसे उसका करियर क्रैश हुआ आज सुनेंगे, वहीं कहानी.

टॅग्स :हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019मनोहर लाल खट्टरदुष्यंत चौटालाHaryana Assembly ElectionManohar Lal KhattarDushyant Chautala