googleNewsNext

15,000 की बाइक और चालान कटा 23,000 का, अब क्या करूं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 6, 2019 15:15 IST2019-09-06T15:15:54+5:302019-09-06T15:15:54+5:30

दिल्ली की गीता कॉलोनी के रहने वाले दिनेश मदान गुड़गांव में अपने ऑफिस जा रहे थे..लेकिन ऑफिस के सामने ही वो ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ गए..ट्उनका २३ हजार का चालान कट गया.. इतना पैसा चूंकि उस समय दिनेश के पास नहीं थी इसलिए पुलिस ने उनकी गाड़ी को ही जब्त कर लिया.. अब दिनेश के लिए तय करना मुस्किल है वो  15,000 वाली स्कूटी को 23,000 देकर छुड़ा लें या फिर नई गाड़ी ही खरीद लें

टॅग्स :गुरुग्रामनितिन गडकरीGurugramnitin gadkari