googleNewsNext

Covid-19 Vaccine Status and Price in India: भारत में 365 रुपये होगी कोरोना वैक्सीन की कीमत!

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 6, 2020 06:42 PM2020-10-06T18:42:35+5:302020-10-06T18:42:35+5:30

अगले वर्ष जुलाई तक देश के 20-25 करोड़ लोगों को कोविड-19 महामारी का टीका देने के लिए भारत को 40-50 करोड़ टीकों की आवश्यकता होगी और इन टीकों की कीमत एक हजार रुपए से कम होने का अनुमान है. भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने संकेत दिए हैं कि टीके की कीमत एक हजार रुपए से कम होगी. हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो एक टीके का दाम 4-5 डॉलर यानी 300 से लेकर 365 रुपए तक होने का अनुमान है. प्रत्येक व्यक्ति को दो टीके लगाए जाएंगे. इसका मतलब है कि एक व्यक्ति का 730 या अधिकतम 750 रुपए में टीकाकरण हो जाएगा.

टॅग्स :कोरोना वायरस वैक्सीन ट्रायलकोविड-19 इंडियाCoronavirus Vaccine TrialCOVID-19 India