googleNewsNext

Coronil Patanjali Medicine: कोरोनिल पर पतंजलि का यू-टर्न, कहा- हमने कोरोना के इलाज की दवा नहीं बनाई!

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: June 30, 2020 16:22 IST2020-06-30T16:22:07+5:302020-06-30T16:22:07+5:30

 

पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali)'दिव्‍य कोरोनिल टैबलेट' (Divya Coronil Tablet) को लेकर अपने ही किए दावे से पलट गई है। कोरोनिल दवा पर पतंजलि आयुर्वेद ने यू-टर्न लेते एक नोटिस के जवाब में कहा है हमने कोरोना की कोई दवा नहीं बनाई है। उत्तराखंड के आयुष विभाग को भेजे गए नोटिस के जवाब में पतंजलि की ओर से कहा गया है कि उन्होंने कोरोना वायरस की दवा बनाने का कोई दावा नहीं किया है। नोटिस के जवाब में पतंजलि आयुर्वेद ने कहा है, हमने कोई भी कोरोना वायरस की दवा नहीं बनाई है, हमने वैसी दवा बनाई है, जिससे कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोनिलकोविड-19 इंडियाCoronavirusCoronilCOVID-19 India