Anil Deshmukh के खिलाफ CBI करेगी जांच, Maharashtra के Home Minister को Bombay High Court से झटका
By गुणातीत ओझा | Published: April 5, 2021 03:59 PM2021-04-05T15:59:36+5:302021-04-05T16:00:26+5:30
अनिल देशमुख के खिलाफ होगी CBI जांच
बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया क्या आदेश ?
भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के लिए वक्त ठीक नहीं चल रहा है। अनिल देशमुख को आज सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने राज्य के गृह मंत्री के खिलाफ सीबीआई को प्राथमिक जांच करने का आदेश दिया है। मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर की ओर से उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों की तत्काल प्राथमिक जांच शुरू करने का आदेश हाई कोर्ट ने दिया है। कोर्ट की ओर से जांच एजेंसी को इस पूरी प्रक्रिया के लिए 15 दिनों का वक्त दिया गया है। कोर्ट ने यह आदेश अधिवक्ता जयश्री पाटिल की ओर से दायर याचिका की सुनवाई के बाद दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि अनिल देशमुख राज्य के होम मिनिस्टर हैं। ऐसे में महाराष्ट्र पुलिस की ओर से उनके खिलाफ निष्पक्ष जांच होने की संभावना कम ही है।