googleNewsNext

निर्भया केस: चारो दोषी फांसी से बस एक कदम दूर, देखे वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 4, 2020 20:19 IST2020-03-04T20:19:44+5:302020-03-04T20:19:44+5:30

निर्भया मामले में मौत की सजा का सामना कर रहे पवन कुमार गुप्ता ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दाखिल की है. दोषियों के वकील ए पी सिंह ने बताया पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी क्यूरेटिव पिटीशन खारिज होने की सूचना मिलने के बाद याचिका दाखिल की. सुप्रीम कोर्ट ने उच्चतम न्यायालय ने याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि दोषी गुप्ता द्वारा दायर सुधारात्मक याचिका का कोई आधार नहीं है. याचिका खारिज होने पर वकील एपी सिंह ने देश के तमाम जघन्य हत्याओं का हवाला दिया. वकील ने मीडिया के सामने दलील दी कि इसी देश में निठारी कांड जिसमें कई मासूम मारे गये उस केस में फांसी नहीं हुई. लेकिन यहां एक के लिए आप 4 लोगों को फांसी देना चाहते हैं. सुनिए वकील की पूरी दलील
बाइट. एपी सिंह

वहीं दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 3 मार्च की सुबह होने वाली फांसी पर रोक लगाने की दोषियों की याचिका भी खारिज कर दी है. निचली अदालत ने 17 फरवरी को नये डेथ वारंट  जारी कर चारों दोषियों की फांसी मंगलवार की सुबह छह बजे तय की थी. राष्ट्रपति अन्य तीन दोषियों मुकेश, विनय और अक्षय की दया याचिका पहले ही खारिज कर चुके हैं.  इससे पहले मुकेश और विनय ने अपनी याचिकाओं को खारिज करने के राष्ट्रपति के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग चुनौती दी थी, जिन्हें सु्प्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था.   

टॅग्स :निर्भया केसनिर्भया गैंगरेपदिल्ली क्राइमदिल्ली गैंगरेपदिल्ली सरकाररामनाथ कोविंदNirbhaya CaseNirbhaya Gangrapedelhi crimeDelhi GangrapeDelhi Governmentram nath kovind