googleNewsNext

अखिलेश यादव का दीवाना है ये शख्स, ऐसे जताई दीवानगी

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 5, 2018 20:29 IST2018-02-05T20:28:44+5:302018-02-05T20:29:50+5:30

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भले ही उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर हो...


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भले ही उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर हो गए हों, लेकिन लोगों में उनकी दीवानगी कम नहीं हुई है। अखिलेश को पसंद करने वाले लोगों की तादात लाखों में है। उनके फैंस की ये दीवानगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में देखने को मिली, जहां अखिलेश यादव पहुंचे थे।अखिलेश यहां 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने पहुंचे थे, लेकिन वहां पार्टी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिखा। भीड़ में एक शख्स ऐसा भी दिखा जो अपनी पीठ पर डिंपल यादव की फोटो का टैटू बनवाए हुए थे और अपने पैर पर अखिलेश यादव का नाम गुदवा रखा था।शख्स भीड़ में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। शख्स की पहचान आयर गांव के विनोद जयसवाल के तौर पर हुई। 44 साल के विनोद अखिलेश के बड़े फैन है। उन्होंने बताया कि 10 हजार रुपए खर्च कर उन्होंने अपनी पीठ पर डिंपल भाभी और मुलायम सिंह की फोटो बनवाई व पैर पर अखिलेश यादव का नाम गुदवाया। 

टॅग्स :अखिलेश यादवउत्तर प्रदेश समाचारAkhilesh Yadavup news