googleNewsNext

जानिए अजीब GYM के बारे में जंहा बिना कपड़ो के की जाती है एक्सेरसाइज

By धीरज पाल | Published: January 14, 2018 04:04 PM2018-01-14T16:04:13+5:302018-01-14T16:11:31+5:30

नए साल पर दुनिया भर में लोग खुद से नए वादे करते हैं। जिन्हें फिटनेस की फिक्र हैं, वो इससे जुड़ी तैय...

नए साल पर दुनिया भर में लोग खुद से नए वादे करते हैं। जिन्हें फिटनेस की फिक्र हैं, वो इससे जुड़ी तैयारियां करते हैं। सुबह उठकर जिम जाने की सोचते हैं। लेकिन इन ठंडियों में जब बिस्तर से निकलने का मन न हो, तो भला फिटनेस की कौन सोचे। खैर, क्या आपने भी ऐसा कोई वादा खुद से किया है। अगर नहीं, तो आपके लिए एक अजब-गजब मौका है।न्यूयॉर्क में हैनसन फिटनेस सेंटर ने अजीबोगरीब पहल की है। यहां जनवरी में जिम के ऐसे सेशन हुए, जिनमें लोगों ने कपड़े नहीं पहने।जिम के इस सेशन में शामिल होने के लिए पहले से बुकिंग कराई गयी।इन सेशन को मीडिया में भरपूर कवरेज मिला है। हालांकि हैनसन जिम इस अजीबोगरीब ट्रेंड को सेट करने के पीछे दिलचस्प वजहें बताता है जैसे बिना कपड़े पहने जिम करने से आपकी पूरी बॉडी सांस ले सकेगी।आप बॉडी के हर हिस्से में होने वाले बदलाव देख सकेंगे।सेशन में आपकी पूरी बॉडी के लिए वर्कआउट डिजाइन किया गया है।बिना कपडे पहने जिम करने से आपको भीतर से खुशी मिलेगी...हैनसन जिम न्यूयॉर्क में काफी मशहूर है। यहां जूलिया रॉबर्ट्स, टॉम क्रूज जैसे एक्टर फिटनेस ट्रेनिंग करते हैं। 

टॅग्स :स्वास्थ्यहेल्थ टिप्सHealthhealth tips