googleNewsNext

UPPCS Toppers Interview: अपने दूसरे ही प्रयास में सौरभ सिंह ने प्राप्त की आठवीं रैंक, जानें सफलता की कहानी

By आदित्य द्विवेदी | Published: February 25, 2019 08:29 AM2019-02-25T08:29:20+5:302019-02-25T08:29:20+5:30

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 22 फरवरी 2019 को पीसीएस-2016 के अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसी के साथ प्रदेश को 630 नए पीसीएस अधिकारी मिल गए। इस परीक्षा में बलिया जिले के सौरभ सिंह ने आठवीं रैंक हासिल की है। सौरभ इस वक्त जूनियर हाई स्कूल में बतौर सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। सौरभ का यह पीसीएस के लिए दूसरा प्रयास था। स्कूल और कॉलेज के दिनों में एवरेज छात्र रहे सौरभ शुरुआत से ही सिविल सेवा में जाना चाहते थे। सौरभ सिंह की सफलता की कहानी बेहद प्रेरणादायक है। लोकमत न्यूज ने उनकी अभी तक की यात्रा और तैयारी के बारे में खास बात-चीत की है। आप भी देखिए...

टॅग्स :उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगUPPSC