googleNewsNext

NEET Exam 2020: कोरोना के बीच नीट परीक्षा का आयोजन आज, स्टूडेंट्स को पालन करने होंगे ये जरूरी नियम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 13, 2020 01:04 PM2020-09-13T13:04:46+5:302020-09-13T13:04:46+5:30

कोरोना संकट के बीच आज कड़े ऐहतियात के साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET का आयोजन हो रहा है। इसमें देश भर से 15 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। इस बार नेशनल परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये परीक्षा केंद्रों की संख्या को मूल योजना के तहत दो हजार पांच सौ छियालिस केंद्रों से बढ़ाकर 3 हजार 843 केंद्र किया है। वहीं प्रत्येक कमरे में उम्मीदवारों की संख्या को पूर्व निर्धारित संख्या 24 से घटाकर 12 कर दिया गया है। कोरोना के कारण नीट को दो बार पहले टाला जा चुका है। #NEETExam2020#NEETExamSpecialTrain#NEETExamGuidelines

टॅग्स :नीटकोरोना वायरसNEETCoronavirus