googleNewsNext

Nikita Tomar Murder Case में तौसीफ और रेहान दोषी करार, शुक्रवार को सजा पर होगी बहस

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: March 25, 2021 12:33 PM2021-03-25T12:33:30+5:302021-03-25T12:33:30+5:30

 

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में निकिता तोमर की हत्या के मामले में कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया है. इस मामले में तीन लोग आरोपी बनाए गए थे. जिनमें से तौसीफ और रेहान को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इनकी सजा पर बहस शुक्रवार यानी 26 मार्च को होगी. दोनो आरोपियों को आईपीसी की धारा 302, 120B, 366, 511 में दोषी करार दिया है. इस मामले में तीसरे आरोपी अजहरुद्दीन को बरी किया किया गया है. है. इस मामले में तौसीफ को मुख्य आरोपी बनाया गया था, जबकि रेहान वारदात के वक्त उसके साथ मौजूद थाअज़हरुद्दीन पर तौसीफ को हथियार सप्लाई करने का आरोप था , जो साबित नहीं हो पाया.

टॅग्स :क्राइमक्राइम न्यूज हिंदीCrimecrime news hindi