googleNewsNext

Ayesha Suicide Case: आयशा की आखिरी 70 मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग,पति ने कहा- मर जा और वीडियो जरूर भेजना!

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: March 5, 2021 13:53 IST2021-03-05T13:53:37+5:302021-03-05T13:53:53+5:30

 

आयशा सुसाइड मामले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस को वो 70 मिनट की रिकॉर्डिंग मिली है, जिसमें आयशा ने आत्महत्या से पहले अपने पति आरिफ से बात की थी. बता दें कि आयशा ने अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट में कूदकर अपनी जान दे दी थी और आत्महत्या करने से पहले एक भावुक वीडियो बनाया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई थी और राजस्थान के पाली से पुलिस ने आयशा के पति आरिफ को गिरफ्तार किया था.

टॅग्स :आत्महत्या प्रयासsuicide attempt