googleNewsNext

Ayesha Suicide Case में Asaduddin Owaisi की अपील, किसी भी मज़हब के हों, दहेज के लालच को खत्म करो

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: March 3, 2021 09:00 PM2021-03-03T21:00:19+5:302021-03-03T21:00:48+5:30

अहमदाबाद की रहने वाली आयशा ने अपने पति से परेशान आकर साबरमती में कूदकर जान दे दी. आयशा के सुसाइड मामलें  पर AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है. असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर  कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि मैं आप सबसे अपील कर रहा हूं  चाहे आप किसी भी मज़हब के हों, इस दहेज के लालच को खत्म करो. बीवी पर ज़ुल्म करना मर्दानगी नहीं है, बीवी को मारना मर्दानगी नहीं है, बीवी से पैसों की मांग करना मर्दानगी नहीं है. आयशा के सुसाइड पर ओवैसी ने जो बयान दिया है हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं साथ ही साथ इसकी तारीफ भी कर रह हैं. पति की प्रताड़ना से तंग आकर 23 साल की आयशा ने शादी के 3 साल बाद अहमदाबाद की साबरमती नदी में कूदकर जान दे दी थी. मरने से पहले आयशा ने एक विडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. आयशा के पति आरिफ को  सोमवार रात पाली से गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आयशा की शादी राजस्थान के जालौर के रहने वाले आरिफ से साल 2018 में हुई थी. 

टॅग्स :असदुद्दीन ओवैसीक्राइमAsaduddin OwaisiCrime