Next

भारत 26 साल बाद दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने में रहा कामयाब

भारत ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पांचवें वनडे ...

भारत ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पांचवें वनडे में 73 रन से हराते हुए 6 मैचों की सीरीज पर 4-1 से जीत ली है। इसके साथ ही भारत ने नया इतिहास रच दिया है, ये दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टीम इंडिया की पहली सीरीज जीत है। साथ ही ये पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर भी भारतीय टीम की 6 मैचों में पहली जीत है। भारत ने अब तक दक्षिण अफ्रीका में 7 टेस्ट सीरीज खेली हैं और ये उसकी 5 वनडे सीरीज हैं लेकिन पहली बार उसने किसी सीरीज में जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही विराट कोहली लगातार 9 वनडे सीरीज जीतने और दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 274 रन बनाए जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 42.2 ओवरों में 201 रन पर सिमट गई। भारत की इस जीत के स्टार रहे रोहित शर्मा और कुलदीप यादव। रोहित ने 115 रन की शानदार पारी खेली जबकि कुलदीप ने 4 विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीकी बैटिंग को धराशायी कर दिया।