Next

7 अप्रैल को चेन्‍नई और मुंबई के बीच पहला मुकाबला, समय में कोई बदलाव नहीं

आईपीएल के 11वें संस्करण के आयोजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस साल आईप�..

आईपीएल के 11वें संस्करण के आयोजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस साल आईपीएल की शुरुआत 6 अप्रैल को मुंबई में ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी, जबकि पहला मैच 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई में ही खेला जाएगा। 51 दिनों तक चलने वाले आईपीएल का आयोजन 7 अप्रैल से 27 मई तक 9 शहरों में किया जाएगा। आगामी लीग में 12 मैच ऐसे हैं, जो चार बजे शाम से खेले जाएंगे जबकि 48 मैच आठ बजे से खेले जाएंगे। हालांकि लीग के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने कुछ दिनों पहले कहा था कि इस साल रात आठ बजे की बजाय सात बजे से मैच खेले जाएंगे और पहले जो मैच चार बजे से हुआ करते थे, वे 5.30 बजे से होंगे। स्टार पहली बार लीग का प्रसारण करेगा। इससे पहले लीग का प्रसारण अधिकार सोनी नेटवर्क्‍स के पास था।