Sushant Singh Case: Rhea Chakraborty से क्यों पीछा छुड़ाना चाहते थे सुशांत? जानिए पूरी सच्चाई
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: August 14, 2020 20:13 IST2020-08-14T20:13:17+5:302020-08-14T20:13:17+5:30
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज पूरे 2 महीने हो गए हैं। सुशांत ने अपने छोटे से करियर में जबरदस्त प्रसिद्ध पाई थी। यही कारण है आज सुशांत के जाने से हर कोई दुखी है। सुशांतो को शानदार एक्टिंग के साथ जिंदादिली के लिए जाना जाता था। सुशांत ने पैसों से ज्यादा शोहरत पाई थी, यही कारण था कि वह इसको बचा कर रखता चाहते थे। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती थीं। अब कहा जा रहा है कि सुशांत रिया से दूर होना चाहते थे। सुशांत की मिली डायरी के अनुसार वह 2020 के नए प्लान्स तक बना चुके थे। इन प्लानिंग में रिया का नाम कहीं भी नहीं था। सुशांत की जो डायरी सामने आई है ये वही डायरी है जिसके अहम पेज गायब हैं और जिसको लेकर जमकर चर्चा चल रही है। डायरी के अनुसार एक्टर ने रेपुटेशन बिल्डिंग और ब्रांड बिल्डिंग का पूरा प्लान बना रखा था। सुशांत जिन चीजों पर काम करने वाले थे उनमें इनकम जेनरेट के साधन जुटाना, मनी मैनेजमेंट, लीगल पक्ष, प्लानिंग एवं रणनीति शामिल थी और इन सबके लिए एक कोर टीम बनाना चाहते थे।इतना ही नहीं वह 2020 में हॉलीवुड में एंट्री करना भी चाहते थे। इसके अलावा वह अपने रेपुटेशन पर काम करना चाहते थे। इसका कारण यह था कि रिया के उनकी जिदगी में आने के बाद उन्हें लगने लगा था कि वह अपने परिवार से दूर जा रहे हैं और रिश्तेदारों तथा इंडस्ट्री में उनका रेपुटेशन खराब हो रहा है ।

















