googleNewsNext

Sushant Singh Rajput Case: CBI आज Rhea Chakraborty से कर सकती है पूछताछ, हो सकते है कुछ अहम खुलासे!

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: August 24, 2020 13:24 IST2020-08-24T13:24:12+5:302020-08-24T13:24:12+5:30

दोस्त का दावा: सुशांत के दिमाग में भूत-प्रेतों का डर भरा करती थीं रिया चक्रवर्ती, फिर एक्ट्रेस के पापा लाते थे दवाइयां सुशांत सिंह राजपूत की मौत से परिवार वालों के साथ-साथ फैंस भी बेहद दुखी हुए हैं। सुशांत सिंह मौत के मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। ऐसे में सभी को इस केस में जल्द से जल्द न्याय मिलने की उम्मीद है। सीबीआई भी अपनी जांच तेजी के साथ कर रही है। रविवार को सीबीआई ने सुशांत के कुक से काफी देर तक पूछताछ की। इस पूछताछ के दौरान कई नई बातें निकलकर सामने आईं।

टॅग्स :सुशांत सिंह राजपूतरिया चक्रवर्तीSushant Singh RajputRhea Chakraborty