googleNewsNext

Sushant Singh Case में CBI ने किया काम शुरू, Cook से की पूछताछ, सच सामने आने की उम्मीद |Lokmat Hindi

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: August 21, 2020 20:13 IST2020-08-21T17:19:32+5:302020-08-21T20:13:45+5:30

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई। इस केस में सीबीआई ने अपना काम करना शुरू कर दिया है। जांच एजेंसी ने शुक्रवार यानी आज सुशांत के कुक नीरज को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। सीबीआई के अधिकारी कुक से लगातार डिटेल्स में पूछताछ कर रहे हैं। सुशांत की मौत वाले दिन कुक ने एक्टर को जूस दिया था। इस पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम सुशांत के फ्लैट पर जाकर भी एक बार फिर चीजों की बारीक से जांच-पड़ताल करेगी। सीबीआई की टीम को 3-3 सदस्य में बंटू हुई हैं। पहली टीम का काम सभी दस्तावेज जैसे- केस डायरी, क्राइम सीन के फोटोग्राफ, ऑटोप्सी रिपोर्ट, मुंबई पुलिस की फोरेंसिक रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गवाहों के बयान की कॉपी जुटाने की जिम्मेदारी होगी।

टॅग्स :सुशांत सिंह राजपूतरिया चक्रवर्तीSushant Singh RajputRhea Chakraborty