googleNewsNext

Sushant Singh Case: Drugs केस में Sara Ali Khan से होगी पूछताछ, NCB समन भेजने की तैयारी में | Rhea

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: September 21, 2020 16:12 IST2020-09-21T16:12:51+5:302020-09-21T16:12:51+5:30

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स को लेकर जांच के बाद रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो गई है। रिया के बाद अब एनसीबी की टीम ड्रग्स को लेकर अभिनेत्री सारा अली खान व श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ कर सकती है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, एनसीबी की टीम ने सिमोन खम्भाटा व रकुल प्रीत को भी नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है। इन सभी से पूछाताछ की जाएगी। एनसीबी दावा कर रही है कि रिया चक्रवर्ती ने पूछाताछ में इन सभी अभिनेत्रियों का नाम लिया है। यह भी बताया है कि एक ही जगह जिम करने के लिए राकुल, सारा व रिया जाया करती थी। यहीं से उनकी दोस्ती हुई थी। सुशांत रिया से मिलने से पहले से गांजा का सेवन करते थे। फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के समय सुशांत ड्रग्स लेने लगे थे। सुशांत को धीरे-धीरे ड्रग्स का लत लग गया और वह खुद को इससे बाहर नहीं निकाल पा रहा था।

टॅग्स :सारा अली खानरिया चक्रवर्तीसुशांत सिंह राजपूतSara Ali KhanRhea ChakrabortySushant Singh Rajput