SSR Death Case: ड्रग्स मामले में टॉप एक्ट्रेस D और K नाम का चैट वायरल, NCB कसेगी शिकंजा | Rhea
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 22, 2020 00:06 IST2020-09-22T00:05:37+5:302020-09-22T00:06:27+5:30
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में ड्रग कनेक्शन का मामला गरमता जा रहा है। वहीं, ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार एक्शन ले रहा है। इसी बीच ड्रग्स को लेकर हुई चैट सामने आई है। इसमें कई सितारे जांच के घेरे में आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस चैट में बॉलीवुड के 5 टॉप एक्टर्स के नाम सामने आए हैं। हालांकि इसमें नाम एक ही अक्षर में लिखे गए हैं जिससे किसी के नाम का खुलासा तो नहीं हो पाया लेकिन अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है। जिन पांच एक्टर्स की बात हो रही है उनके नाम कुछ ऐसे हैं N,J,S,D,K #SushantDeathCase#NCB#RheaWhatsappChat

















