Salman Khan का Coronavirus पर नया Song Pyar Karona हुआ रिलीज
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: April 20, 2020 17:19 IST2020-04-20T17:13:43+5:302020-04-20T17:19:37+5:30
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण जहां लॉकडाउन जारी है. बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना के प्रति लोगों को लगातार जागरुक कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan Video) ने कोरोना (Corona) को लेकर नया सॉन्ग बनाया है, जो रिलीज हो गया है. गाने का नाम है (Pyar Karona)'प्यार करो ना' गाना के बोल हैं। गाने के बोल सलमान और हुसैन ने लिखे हैं। इसे साजिद वाजिद की जोड़ी ने कंपोज किया है। वहीं इस गाने को खुद सलमान खान ने ही गाया है। गाने का टीजर बीते दिन खुद सलमान खाने ने ही रिलीज किया था। वहीं अब इस गाने का ऑडियो भी रिलीज कर दिया गया है।

















