googleNewsNext

Coronavirus से जंग के खिलाफ John Abrahm ने सुनाई Emotional कविता, बोले- 'मेरा भारत महान है'

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: April 20, 2020 05:09 PM2020-04-20T17:09:59+5:302020-04-20T17:16:12+5:30

देश इस वक्त कोरोना के प्रकोप को बुरी तरह से झेल रहा है। इस कहर से निकलने का प्रयास किया जा रहा है। 3 मई तक के लिए लॉकडाउन का एलान भी कर दिया गया है। ऐसे में राज्य केंद्र सरकार मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। सेलेब्स हर तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं साथ ही वह लोगों को हर तरह से आगाह करते भी नजर आ रहे हैं। लॉकडाउन में सभी बॉलीवुड सेलेब्स अपने अंदाज में लोगों को जागरूक करने और संक्रमण से बचाने जूझ रहे वॉरियर्स को सलाम कर रहे हैं।ऐसे में जॉन अब्राहम की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।इस वीडियो में इमोशनल जॉन अब्राहम एक कविता पढ़ रहे हैं। इस कविता में एक्टर ने फ्रंटलाइन वर्कर्स, पुलिस और कोरोना वायरस क्राइसेस से लड़ने में मदद करने वाले अन्य सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है। इस कविता को फिल्म सत्यमेव जयते के डायरेक्टर मिलाप जवेरी ने लिखा है। इसको सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाने वाले हैं।

टॅग्स :जॉन अब्राहमकोरोना वायरसJohn AbrahamCoronavirus