googleNewsNext

Prassthanam Trailer Review: वास्तव की याद दिला रहे हैं संजू बाबा, जैकी श्राफ, चंकी पाण्डेय ने भी कियाय इंप्रेस

By मेघना वर्मा | Updated: August 30, 2019 12:46 IST2019-08-29T19:18:05+5:302019-08-30T12:46:48+5:30

संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' (Prasthanam) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा मनीषा कोइराला, अली फजल, चंकी पांडे, अमायरा दस्तूर और जैकी श्रॉफ नजर आ रहे हैं। ये फिल्म 2010 में आई सुपर हिट तेलुगु फिल्म 'प्रस्थानम' का हिंदी रीमेक है जिसे देव कट्टा ने डायरेक्ट किया था इस फिल्म को भी देव कट्टा ही डायरेक्ट कर रहे है. ये फिल्म संजय ही  प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है.

टॅग्स :प्रस्थानम मूवीसंजय दत्तजैकी श्रॉफअली फजलअमायरा दस्‍तूरचंकी पांडेPrasthanamSanjay DuttJackie ShroffAli FazalAmyra DasturChunky Pandey