googleNewsNext

जानिए क्या है मिशन मंगल की असली कहानी

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: August 8, 2019 11:18 AM2019-08-08T11:18:38+5:302019-08-08T11:18:38+5:30

भारत के सबसे एतिहासिक Mars Orbiter Mission यानी मिशन मंगलयान पर बन रही फिल्म 'मंगल मिशन' 15 अगस्त को रिलीज़ होनेवाली है.  इस फिल्म में अक्षय कुमार साइंटिस्ट  राकेश धवन के किरदार में नज़र आएंगे, जिन्होंने साल 2013 में भारत की ओर मार्स पर पहला सैटेलाइट भेजने का सपना पूरा किया था. इस मिशन में राकेश धवन के साथ तारा शिंदे के किरदार में विद्या बालन नज़र आएँगी. फिल्म में  सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाड़ी और शरमन जोशी भी एहम भूमिका में नज़र आयेंगे. फिल्म मिशन मंगल की कहानी भारत के पहले मार्स मिशन यानी मंगलयान की. 

टॅग्स :अक्षय कुमारमंगल ग्रहभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनविद्या बालनतापसी पन्नूसोनाक्षी सिन्हाAkshay KumarMarsISROVidya Balantaapsee pannuSonakshi Sinha