कौन है शिक्षा मंत्री Ramesh Pokhriyal की बेटी Arushi Nishank, इस फिल्म से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू!
By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: March 10, 2021 08:16 PM2021-03-10T20:16:19+5:302021-03-10T20:16:36+5:30
देश के शिक्षामंत्री और उत्तराखंड की राजनीति के बड़े नेता रमेश पोखरियाल की बेटी आरुषि निशंक जल्द ही बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत करने जा रही हैं. आरुषि भारतीय नौसेना की 6 जांबाज अफसरों के सफरनामे पर आधारित फिल्म 'तरिणी' से अपने बॉलीवुड करियर को शुरू करेंगी. टी सीरीज के साथ आरुषि निशंक इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्म का पोस्टर भी आरुशी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरुशी इस फिल्म से बतौर अपने एक्टिंग करियर की भी शुरुवात कर सकती है. आइए जानें राजनीतिक बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली आरुषि निशंक के बारे में.