googleNewsNext

Birthday Special: हिन्दी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ अदाकारा मीना कुमारी की जीवन की कुछ अनुसुनी कहानी

By भारती द्विवेदी | Published: August 1, 2018 10:01 AM2018-08-01T10:01:00+5:302018-08-01T10:01:00+5:30

मीना कुमारी  को हिन्दी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ अदाकाराओ...

मीना कुमारी को हिन्दी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ अदाकाराओं में शुमार किया जाता है। बैजू बावरा, परिणीता, आजाद, फूल और पत्थर, बहारों की मंजिल, एक ही रास्ता, दिल अपना प्रीत परायी, साहब, बीबी और गुलाम, सांझ और सवेरा , दिल एक मंदिर और पाकीजा जैसी मशहूर फिल्मों में उनके अभिनय ने कई पीढ़ियों को अपना मुरीद बनाया है। एक अगस्त 1933 को मुंबई में जन्मी मीना कुमार ने फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम शुरू किया।  31 मार्च 1972 को महज 38 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया।

 

टॅग्स :मीना कुमारीबॉलीवुड अभिनेत्रीMeena Kumaribollywood actress